पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
उत्तर प्रदेश के गोंडा में प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे कार सवार अनियंत्रित होकर पलट गए, जिससे एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को इलाज के लिए ले जाते समय एक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को तड़के लगभग 3:30 बजे नवाबगंज थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर मोड के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराते हुए पलट गई। जिससे कार सवार, और कार सवार माता व चालक पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
मनकापुर आते समय हादसा: मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के झिलाही बाजार के लक्ष्मणपुर गांव में रहने वाले दिलीप कुमार पांडे पुत्र रामसोहरत पांण्डेय अपनी मां शोभावती पाण्डेय के साथ कार में सवार होकर स्नान करने के लिए महाकुंभ प्रयागराज गए हुए थे, वहां से वापस लौटने के दौरान कटरा भोगचंद के रास्ते होते हुए किशुनदास पुर मोड़ पर पहुंचे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई।
कार चालक की मौत: 30 वर्षीय दिलीप पांडेय अपनी मां शोभावती और अपने ननिहाल के रिश्तेदार अनीश तिवारी को अपनी कार से प्रयागराज ले गए थे। हादसे में कार चालक दिलीप सहित तीनों घायल हो गए, इस दौरान दिलीप को गंभीर चोट आई थी। ग्राम प्रधान के सूचना पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया, जहां दिलीप की मौत हो गई।
छोटा बेटा था दिलीप: बताया जाता है कि दिलीप के रिटायर्ड पिता की बहुत पहले ही मौत हो चुकी है, दिलीप का बड़ा भाई परिवार सहित बाहर रहता है। दिलीप अपनी मां के साथ गांव पर रहता था।
बेलगाम थी कार: बताया जाता है कि कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी, एक चाय की दुकान को तोड़ते हुए पुलिया की रेलिंग से कार टकरा गई, कार की ठोकर लगने से पुलिया की रेलिंग उखड़ कर मलबे में तब्दील हो गई।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने दूरभाष पर बताया कि दुर्घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दिलीप को मृत घोषित कर दिया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।




