प्रतापगढ़। नगर क्षेत्र के पूरे ईश्वर नाथ स्थित पौराणिक शिवाला मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय सातवां शिवाला महोत्सव को लेकर आयोजन समिति ने तैयारियों को अंतिम रूप देने मे लगीं हैं। मंगलवार को आयोजक मण्डल के लोगों ने सफाई कर्मियों को लेकर मंदिर परिसर व कार्यक्रम स्थल का साफ सफाई अभियान शुरू किया। बता दें कि महोत्सव का शुभारंभ 25 फरवरी 2025 से होना है। आयोजन को लेकर लोगों ने कमर कस ली है। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक शिवेश शुक्ल एडवोकेट ने परम्परागत महोत्सव को सफल बनाये जाने के टिप्स दिये। आयोजन को लेकर तैयारी के बिन्दुओं पर विचार विमर्श हुआ। महोत्सव के प्रचार प्रसार के साथ मंदिर में स्वच्छता तथा जनसुविधाओं को बेहतर बनाने का सामूहिक संकल्प लिया। आयोजक परमानन्द मिश्र ने बताया कि महोत्सव में इस बार भी अर्चना मिशन फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा कवयित्री अर्चना सिंह के संयोजन में प्रदेश के नामचीन कवि-कवियत्री द्वारा विराट कवि सम्मेलन के साथ स्वास्थ्य शिविर, नेत्र परीक्षण के साथ निःशुल्क चश्मा वितरण तथा नामी गिरामी कलाकारों द्वारा विभिन्न संस्कृतियों की प्रस्तुतियां देंगे। उक्त कार्यक्रम में पार्श्व गायक रवि त्रिपाठी भी शामिल होंगे। महोत्सव को सफल बनाने में प्रमुख रूप से महोत्सव के संरक्षक पूर्व विधायक अपना दल 'एस' के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल, भाजपा नगर अध्यक्ष आलोक गर्ग, अर्चना सिंह,वार्ड सभासद सुनील दूबे, डॉ सुधाकर सिंह,धीरेन्द्र शुक्ल, मंगल पाल, धीरेन्द्र पाल, राजदेव, संतोष गुप्ता, जितेन्द्र वर्मा, सुनील वर्मा, पप्पू वर्मा,सीएम शुक्ला सहित अन्य सहयोगी लगें हुए हैं।




