मेराज हैदर
कौशांबी जिला जेल में बंद कैदियों और बंदियों को संगम के जल से शुक्रवार को स्नान कराया गया। जेल में पहुंचे पवित्र संगम जल को बंदियों ने लेकर पुण्य स्नान का लाभ उठाया। सरकार ने इस बारे में आदेश जारी किया कर जेल के अंदर ही त्रिवेणी जल की व्यवस्था कराई।
मंझनपुर के टेवा स्थित जिला जेल अधीक्षक अजितेंद्र सिंह ने बताया, जेलों के कर्मचारी शासन के निर्देश पर नैनी सेंट्रल जेल से महाकुंभ का संगम जल लेकर शुक्रवार को पहुंचे। जहां संगम जल को पुण्य स्नान के लिए इच्छुक बंदी को निर्धारित मात्रा में दिया गया। जिसे लेकर बंदियों ने महाकुंभ के पवित्र स्नान का पुण्य लाभ जेल के अंदर महसूस किया। जेल में मौजूदा समय में विचाराधीन सहित महिला पुरुष करीब 667 बंदी बंद है। जिनमें 400 के करीब बंदियों ने संगम जल लेकर स्नान किया है।

