पं बीके तिवारी
गोंडा। सोमवार से जनपद में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की संपन्न हो रही परीक्षा के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोंडा ने हाई स्कूल का इंटरमीडिएट की परीक्षा को सुचिता पूर्ण शांति प्रिय माहौल में संपन्न कराने के क्रम में जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए विद्यालय में पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज तथा चल रही परीक्षाओं का अवलोकन किया। वहीं मौके पर परीक्षा ड्यूटी में पुलिस कर्मियों को मुस्तैद रहते हुए तटस्थता से कार्य करने की हिदायत भी दी।इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल ने बताया कि जनपद में हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर कुल 149 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।जिसमें हाई स्कूल के कुल 49 362, और इंटरमीडिएट के 45788 परीक्षार्थी विभिन्न पालियों में परीक्षा देंगे। जिसके संबंध में सुरक्षा के मद्दे नजर पांच क्षेत्राधिकारी,17 थाना प्रभारी, 102 उप निरीक्षक और 129 हेड कांस्टेबल तथा 135 कांस्टेबल और 97 महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है।
नकल करते पकड़े गए मुन्ना भाई,कापी सील कर की गई कार्यवाही
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संपन्न कराई जा रही हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा अंतर्गत द्वितीय पाली में परीक्षा के दौरान जनपद के वजीरगंज स्थित बिंद्रा सिंह स्मारक कृषि इंटर कॉलेज पूरे डाढू में नकल करते एक मुन्ना भाई पकड़ लिए गए।बताया जाता है कि इंटरमीडिएट की दूसरी पाली में संपन्न हो रही परीक्षा के दौरान जब उड़न दस्ते का विद्यालय में छापा पड़ा तो संदेह होने पर परीक्षार्थी की तलाशी ली गई, जिस दौरान परीक्षार्थी के पास आपत्तिजनक सामग्री पाई गई। जिसके आधार पर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 के तहत कार्यवाही करते हुए उत्तर पुस्तिका को सील कर यूपी बोर्ड को भेज दिया गया है। वही मुन्ना भाई के पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा ने बताया कि आपत्तिजनक सामग्री मिलने के बाद कापी सील कर कार्यवाही की गई है। तथा परीक्षा जारी रखने के क्रम में छात्र को नई उत्तर पुस्तिका दी गई है। वही बताते चलें कि जिला विद्यालय निरीक्षक की ढुलमुल नीति की वजह से माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन ही ग्रहण लग गया और नकल करते मुन्ना भाई पकड़ लिए गए।

