पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) लापरवाही पूर्वक खेत में गन्ने की सूखी पत्तियों को जलाने के कारण बगल के खेत में मिल भेजने के लिए तैयार गन्ने में आग लग गई। मामले में पीड़ित बुजुर्ग ने गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है।
![]() |
| जाली हुई गन्ने की फसल |
थाना क्षेत्र के मंहगूपुर गांव के राम बली पुरवा निवासी राम मूरत यादव पुत्र माता फेर ने थाने पर रविवार को दी गई तहरीर में बताया कि रविवार की दोपहर करीब 12 बजे मेरी गन्ने की फसल छीलकर बोझ बनाकर खेत में रखी थी। जिसे सूखी पत्तियों से ढक कर रखा गया था।
![]() |
| खेत, जहां लगी थी आग |
आरोप है कि मेरे खेत के बगल के खेत के मालिक राम कृपाल पांडे पुत्र यदुराम और उनके बेटे अमित मेरे खेत में रास्ता मांगने आए थे जब मैंने रास्ता नहीं दिया तो विपक्षी पिता-पुत्र ने गन्ना जला दिया है। मै जब खेत में पंहुचा तो वहां से विपक्षी भाग गए।
थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच कराई जा रही है।



