विधायक व ब्लॉक प्रमुख ने की राधा कृष्ण की आरती
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर कस्बे के मेला मैदान में चल रही रामलीला के अंतिम दिन वृंदावन के कलाकारों ने लट्ठमार और फूलों की होली से बृज की झांकी जीवंत कर दी। इस अवसर पर राधा-कृष्ण के स्वरूपों की झांकियों के साथ भक्त गीतों पर भक्त जमकर थिरके, विधायक विनोद शंकर अवस्थी ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार दीपू ने राधा- कृष्ण के स्वरूप की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कस्बे के मेला मैदान में कई वर्षो से रासलीला व रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन शनिवार को हो गया। वृंदावन से आये कलाकारों ने रामलीला व रासलीला का मंचन किया। राधा कृष्ण की झांकियों के साथ भक्त गीतों व नृत्य की सफल प्रस्तुति से लोगों को आनंदित किया। कृष्ण जन्म से लेकर कंस वध, माखनचोरी, रासलीला, भक्त प्रहलाद, धनुष भंग, सीता स्वयंवर, भगवान विष्णु के दस अवतारों की झांकियां कलाकारों ने प्रस्तुत की। राधा व भगवान कृष्ण के प्रति अगाध प्रेम और भक्ति की सफल प्रस्तुति लोगों को खूब भाई। शनिवार को अंतिम दिन मयूर नृत्य के बाद जब वृंदावन के कलाकारों ने लट्ठमार और फूलों की होली खेलनी शुरू की तो श्रद्धालु आनंद से झूम उठे। रासलीला समिति के अध्यक्ष श्रीकांत मिश्र, मिथिलेश मिश्रा, क्रष्ण कुमार अवस्थी, रामू पाण्डेय के साथ समापन अवसर पर राजू सिंह मुड़ी, हरिचरण सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनीष मिश्रा,रामकिशोर मिश्र, के के मिश्र, अम्बुज मिश्रा सहित बहुत से श्रद्धालु मौजूद रहे।

