पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा।जनपद की सीमा पर सटे दुर्गा गंज माझा पर बनी बैरीकेटिंग तक ही जा रहे वाहन पैदल जाने के लिए भी पुलिस लोगों को रोक रोक कर छोड रही है अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं से जनपद की सीमा सील कर दिया गया है हाइवे पर भी जगह जगह बैरीकेटिंग कर रुट डायवर्जन किया गया है।थाना प्रभारी निर्भय नरायन सिंह ने दी जानकारी।
अयोध्या जाने वाले पैदल श्रद्धालुओं को भी रोक रोक कर भेजा जा रहा अयोध्या वाहनों का पूर्णतया प्रवेश बंद होने से जनपद की सीमा पर भारी भीढ आ गयी है। प्रयागराज से स्नान कर अयोध्या धाम दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की व भीढ से जनपद की सीमा पर पुलिस प्रशासन ने सभी बैरीककेटिंग से सभी वाहनो को रोक दिया गया है भीढ का आलम यह है कि पैदल जाने वाले लोगों को भी कुछ कुछ देर रोककर जाने दिया जा रहा है अयोध्या धाम से पुलिस प्रशासन लगातार जनपद की सीमा पर प्रशासन को अयोध्या की तरफ आने वाले लोगों को अगले आदेश तक रोकने का निर्देश दे रही है वही स्थानीय पुलिस प्रशासन लगातार बडे वाहनो सहित सभी प्रकार के वाहनो को अयोध्या की तरफ जाने के लिए रोक दिया है वही पैदल जाने वाले लोगों को भी रोक रोक कर छोड रही है प्रशासन द्वारा बनाई गयी सभी पार्किंग पुरी तरह से भर गया है ।थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं की भीड अचानक बढने से वाहनो का आवागमन पुरी तरह से बंद कर दिया गया है अग्रिम आदेश तक इसका पालन किया जाएगा।पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं को भी रोक रोक कर भेजा जा रहा है अयोध्या मे प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अनुमान से अधिक आ जाने के कारण प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था तहत व्यवस्था कर दी है। स्थानीय प्रशासन व पुलिस के लोग श्रद्धालुओं की हर प्रकार से मदद कर रहे हैं वही व्यवसायिक वाहनों का रुट डायवर्जन जारी है संभवत यह महाशिवरात्रि तक चलेगा।




