नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। विकास खण्ड बिजुआ के कस्बा पडरिया तुला में स्थित शहीद स्तम्भ पर शुक्रवार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने पुलवामा हमले का शहीद दिवस मनाते हुए श्रद्धा भाव के साथ शहीदों को नमन किया। अभाविप की ओर से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सचिन राज के नेतृत्व में पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देकर शहीद दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों पर पूरे देश को गर्व है। उन्होंने भारत माता की रक्षा के लिए हर नौजवान से तैयार रहने की अपील की। इस मौके पर दो मिनट का मौन रख वीर शहीदों को नमन किया गया। इस अवसर पर अभाविप के नगर मंत्री दिनेश कुमार ,सुधीर राठौर ,रोहित राज, अतुल गुप्ता, मिथुन कश्यप, अखिलेश कुमार,अमित वर्मा, सुशील गुप्ता, सोनू शुक्ल,एनपी शुक्ल समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




