संजीव शुक्ला
धौरहरा।पढुआ थाना क्षेत्र से बारात में सामिल हो घर लौट रहे दो बाइक सवार चार लोगों को एक अज्ञात वाहन ने धौरहरा के पास दहौरा नाला पुल पर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे चारों युवक नाले में जा गिरे। तीन युवक तो घायल अवस्था में बाहर निकल आये पर एक गहरे पानी में लापता हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी है।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के खरवहिया गांव से पढुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरूवार रात बारात गई थी। पुलिस के मुताबिक करीब एक बजे दो बाइकों पर सवार चार युवक अपने घर जा रहे थे। दहौरा नाला पर एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया। जिससे बाइक सवार कौशल पुत्र रामू,आसमान पुत्र परमेश्वर निवासी भौव्वापुर व दूसरी बाइक सवार लवकुश पुत्र रामू निवासी अमेठी व मनोज पुत्र तेज नरायन निवासी तेलियनपुरवा खरवहिया उछल कर नाले में जा गिरे। जिसमें कौशल(21) आसमान(20) और लवकुश(22) तो कम पानी में गिरने से निकल आए जबकि मनोज (20) गहरे नाले में लापता हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन घायलों को उपचार के लिए सीएचसी धौरहरा भेजा जहां डाक्टर ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि लापता युवक की स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया तीन घायल युवकों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है गहरे पानी में लापता युवक की तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी है अभी तक सुराग नहीं लगा है।

