मसरूर खान
सिंगाही खीरी। गांव रमुआपुर के बसंतापुर में कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार मां और बेटी की मौके पर मौत हो गई। बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है।
रमुआपुर के बसंतापुर निवासी सुमेर चंद्र 18 ने बताया कि उनकी मां कैलाशा बीमार थी। वह 13 वर्षीय बहन सुनीता को बाइक पर बैठाकर दवा लेने आया था। सोमवार दोपहर दो बजे वह दवा लेकर बाइक से घर वापस जा रहा था। कार आती हुई देखकर सुमेर चंद्र ने बाइक सड़क के किनारे लगा दी। कार अधिक स्पीड में होने के कारण रमुआपुर गांव से पहले तेज रफ्तार से आ रही थी। कार चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मां और बेटी की मौके पर मौत हो गई और सुमेर चन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सीनरी पुलिस ने सभी को लादकर सीएचसी निघासन में पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने मां कैलाशा और सुनीता को मृत घोषित कर दिया। घायल सुमेर चंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

