![]() |
| दुर्घटनाग्रस्त बस |
कमलेश
खमरिया-खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र में रेहुआ के पास एनएच 730 पर सोमवार को सुबह करीब 8 बजे घने कोहरे में लखीमपुर की तरफ से बहराइच जा रही बस ट्रक से टकरा गई। उसी वक्त राह से गुजर रहा बाइक सवार इनकी चपेट में आकर घायल हो गया, जिसकी जानकारी पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजकर त्वरित कार्रवाई कर हाइवे पर आवागमन शुरू करवाया।
![]() |
| हादसे के बाद खड़ी ट्रक |
सोमवार को सुबह करीब 9 बजे से पहले लखीमपुर की तरफ से बहराइच जा रही बस ट्रक से टकरा गई।इसी दौरान राह से गुजर रहा बाइक सवार सतीश पुत्र नेकपाल निवासी मुशियाना थाना लहरपुर जनपद सीतापुर चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
![]() |
| हादसे में टूटी बाइक |
जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय व उनकी टीम ने घायल को अस्पताल भेजकर हाइवे से वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल किया।



