प्रतापगढ़ । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष का दायित्व दूसरी बार प्राप्त करने के उपरांत आशीष श्रीवास्तव मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित संकट मोचन शेड पहुंचे जहां पर अधिवक्ताओं ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव का भव्य स्वागत किया।इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं संग पवनपुत्र हनुमान जी महराज का पूजन-अर्चन कर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने भगवान भोलेनाथ का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र,पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया। स्वागत सम्मान से गदगद नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष ने सभी अधिवक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिवक्ता हित में जहां भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी वहां पर सदैव तत्पर रहूंगा।इस मौके पर स्वागत करने वाले अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष जूबाए रोहित शुक्ल, प्रदेश अध्यक्ष रूलर्स बार मुक्कू ओझा,जूबाए पूर्व महामंत्री जेपी मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय श्रीवास्तव, प्रमोद तिवारी,अंकित श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह, अवनीश प्रताप सिंह, विजयकांत मिश्रा,विनय सिंह,अनुपम श्रीवास्तव,पंकज सिंह,लल्लू सिंह उर्फ गौतम आदि रहे।

