एक वर्ष से देशी शराब की कैंटीन में करता था काम,12 मार्च हो आना था घर,परिजन किसी अनहोनी की जता रहे आशंका
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर ब्लॉक के खमरिया खुर्द गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान का पुत्र एक वर्ष पहले लखनऊ में विभूतिखंड में स्थित एक देशी शराब की दुकान में बनी कैंटीन पर काम करता था,जो होली के त्योहार पर 12 मार्च को घर आने वाला था,पर जब वह घर नही पहुचा तो परिजन उसे खोजने लखनऊ निकल गए,जहां कैंटीन मालिक की बातों से उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई तो चाचा ने विभूतिखंड थाने में प्रार्थना पत्र देकर भतीजे को खोजने की गुहार लगाई है।
ईसानगर ब्लॉक के खमरिया थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खमरिया खुर्द निवासी पूर्व प्रधान जगदीश प्रसाद का पुत्र अनूप कुमार एक वर्ष पहले लखनऊ जाकर विभूतिखंड में देशी शराब की दुकान में विजय जायसवाल निवासी बरारी थाना ईसानगर हाल पता लखनऊ के द्वारा चलाई जा रही कैंटीन में काम करने लगा था, जहां से वह होली के त्योहार पर 12 मार्च को घर आने वाला था,पर जब वह घर नही पहुचा तो परिजन उसे खोजने लखनऊ पहुच गये। जहां कैंटीन मालिक विजय जायसवाल की बातों से परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई तो अनूप के चाचा हरिनाम ने थाना विभूतिखंड में अनूप की गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से भतीजे को खोजने की गुहार लगाई है। वही अनूप के गायब होने को लेकर घर परिवार के सदस्य परेशान नजर आ रहे है। इस बाबत अनूप के परिवारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि अनूप 12 मार्च को घर आने वाला था,पर जब वह घर नही पहुचा तो उसे खोजने के लिए उसके साथ परिवार के लोग लखनऊ आकर उसकी खोजबीन शुरू कर दी पर आज पांच दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई पता नही चल सका है,जिसकी वजह से परिवार चिंतित है। साथ ही यह भी बताया कि कैंटीन मालिक विजय जायसवाल की बातों से उन लोगों को जब किसी अनहोनी की आशंका प्रतीक हुई तो अनूप की गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र पुलिस को देकर उसे खोजने की गुहार लगाई गई है।

