पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र के परसापुर गांव में अयोध्या-गोंडा राजमार्ग पर डम्फर की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतका के ससुर ने थाने पर तहरीर दी है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव के तिवारी पुरवा मजरे के रहने वाले गोले पुत्र लौटने ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बहू रेखा (30)पत्नी शुभकरन परसापुर गांव में सड़क पार कर रही थी तभी गोंडा की तरफ से आ रहे डम्फर ने उसे टक्कर मार दी। वहीं टक्कर लगने से महिला डम्फर के पहिये के नीचे दब गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने बताया कि डम्फर को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

