नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। भीरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर कलां के मजरा रामपुर में शुक्रवार शाम अज्ञात कारण से एक कच्चे घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में अगल-बगल में बने तीन कच्चे घर और आ गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई, मगर तब तकघर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख में बदल चुका था। ग्राम रामपुर में शुक्रवार की शाम सन्दीप कुमार पुत्र रामसागर के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब आग लगी तब घर मे परिवार का कोई सदस्य नही था। सन्दीप अपने परिवार के साथ बाहर मजदूरी करने गया था। आग जलती देख आसपास के लोग चीखने चिल्लाने लगे। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया मगर आग ने देखते ही देखते विकारल रूप धारण कर लिया। गांव में रहने वाला कोई पानी डाल रहा था तो कोई मिट्टी आदि डालकर आग बुझाने का प्रयास कर रहा था। मगर आग थमने का नाम नहीं ले रही थी। आग ने देखते ही देखते बगल में रहने वाले सूरज पुत्र रामसागर , अंकुर पुत्र शिवकुमार व रेखा पत्नी शिवकुमार आदि के कच्चे घरो को भी अपने आगोश में ले लिया। फूस के बने कच्चे घरों से तेज ऊंची लपटें निकलने लगी। आग का रौद्र रूप देख ग्रामीणों की भी समझ में कुछ नहीं आया। दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने पानी आदि डालकर किसी प्रकार करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। मगर तब तक चारों घरों में रखा धान, गेंहू, नकदी, बिस्तर, कपड़ा आदि सारा सामान जलकर राख हो गया था। घटना की सूचना के बाद क्षेत्रीय लेखपाल ने आग से हुए नुकसान का आंकलन किया। लेखपाल अमन कुमार सत्यार्थी ने कहा कि रिपोर्ट उच्चाधिकारी को भेजकर उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।

