नागेंद्र प्रताप शुक्ला
पडरिया तुला। भीरा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा पडरिया तुला में एक बच्चे की तीर्थ में डूबने से मौत हो गई जिस कारण उसके परिवार में कोहराम मच गया गांव निवासी रामनरेश शुक्ला का करीब चार वर्षीय लड़का कार्तिक शुक्ला अपने बड़े भाई आर्यन के साथ खेलते खेलते श्री ठाकुर जी मंदिर पर पहुंच गया जहां पर किसी तरह तीर्थ में गिर गया और डूबने लगा जब तक बड़ा भाई दुकान पर आकर अपने पापा को बताता तब तक उसकी डूबकर मौत हो चुकी थी। रामनरेश शुक्ला की पत्नी भावना की अभी करीब एक वर्ष पूर्व डिलीवरी के समय जच्चा ओर बच्चा दोनो की मौत हो गई थी। जिससे परिवार में पिता राम नरेश एवं उनके दो छोटे-छोटे बच्चे ही रह गए थे जिसमें बड़ा लडका आर्यन सात वर्ष तो छोटा कार्तिक करीब चार वर्ष का है। रामनरेश बाजार में एक दुकान करता है वहीं दुकान पर यह दोनों बच्चे भी साथ में थे रामनरेश दुकान से किसी कार्य से घर चले आए वहीं बच्चे खेलते खेलते ठाकुर जी मंदिर की तरफ चले गए। जहां पर तीर्थ में गिरकर छोटे लडके कार्तिक की डूब कर मौत हो गई।

