कमलेश
धौरहरा-लखीमपुरखीरी:होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर धौरहरा सर्किल क्षेत्र में सीओ पीपी सिंह की अगुवाई में पुलिस ने आज से ही कमर कस ली है। क्षेत्र में सीओ की अगुवाई में ईसानगर,धौरहरा व खमरिया थाना प्रभारियों के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर पुलिस द्वारा पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है। साथ ही चेतावनी भी दी जा रही है, यदि किसी ने कहीं पर गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी।
धौरहरा सर्किल क्षेत्र में रंगों का पर्व होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीक़े से मनाने के लिए व क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना घटित न हो उसको लेकर सीओ पीपी सिंह की अगुवाई में खमरिया थाना प्रभारी ओपी राय, धौरहरा कोतवाल सुरेश मिश्रा व
ईसानगर थाना प्रभारी देवेंद्र गंगवार
बुधवार को मय फ़ोर्स धौरहरा,ईसानगर व खमरिया कस्बे में पैदल मार्च निकाला। यह फ्लैगमार्च ईसानगर कस्बे से होते हुए सिसैया,रेहुआ,खमरिया,बसढिया,लाखुन समेत क्षेत्र के अलग अलग गावों से होकर गुजरा। इस दौरान खमरिया थाना प्रभारी ओपी राय ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इसलिए कोई ऐसा कार्य न करें जिससे दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचे। होली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च निकाला है। वहीं दूसरी ओर सीओ पीपी सिंह की अगुवाई में कस्बा धौरहरा में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को अमन शांति बनाए रखने का संदेश दिया गया। इस दौरान सीओ ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यस्था बहाल करने और असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस के जवान सतर्क हैं,साथ ही वह स्वयं भी पूरे क्षेत्र में नजर रखे हुए है।

