छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह,खुशी व्यक्त करते हुए परीक्षा केंद्रों से निकले परीक्षार्थी
नकलविहीन परीक्षा करवाने में कक्ष निरीक्षकों ने निभाई अहम भूमिका
कमलेश
खमरिया-खीरी:उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं बुधवार को दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र के साथ सकुशल संपन्न हो गई। परीक्षा संपन्न होने पर छात्र-छात्राओं में खुशी और उल्लास का माहौल देखा गया। इस दौरान कई छात्राओं ने डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर की तो कोई पुलिस तो कुछ आईएएस अफ़सर बनने की बात कही। इनके साथ ही कक्ष निरीक्षक की डियूटी से रिलीव हुए शिक्षकों ने सभी बच्चों के सुनहरे भविष्य की कामना कर बधाई भी दी।
बुधवार को सायं की पाली में इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र के साथ ही यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई। परीक्षा देकर केंद्रों से बाहर निकलने पर छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया की पेपर बहुत ही अच्छे हुए है। अंग्रेजी विषय की परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकली छात्रा मुस्कान जायसवाल,रक्षा मिश्रा,साक्षी वर्मा,रितु यादव,नीतू पाण्डेय,अंशु वर्मा सहित छात्र सूरज यादव,अभिषेक यादव व आदर्श यादव ने बताया की अंग्रेजी का प्रश्न पत्र बहुत ही आसान आया था और इससे पहले से सभी प्रश्न पत्र पाठ्यक्रम वैसे ही थे। कोई भी प्रश्न पत्र पाठ्यक्रम के अतिरिक्त ऐसा नहीं था जिससे कोई प्रश्न पूछा गया।
अंतिम पेपर होने के कारण छात्र-छात्राओं में खुशी और उल्लास था। इस दौरान सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया के प्रबंधक प्रेमसागर वर्मा व केंद्र व्यवस्थापक श्रीराम मनवार ने समस्त कक्ष निरीक्षकों को विद्यालय की तरफ से सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था कराई और परीक्षा में लगन व निष्ठा के साथ कार्य करने वाले कक्ष निरीक्षक कमलेश कुमार,संदीप कुमार,कनौजिलाल,अनिल कुमार, समेत अन्य शिक्षकों को बधाई दी कि उन्हीं की लगन एवं निष्ठा से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण से परीक्षा संपन्न हुई।
किसी ने डॉक्टर तो किसी ने आईएएस बनने की जताई इच्छा
परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्र के बाहर निकली छात्रा रक्षा मिश्रा,साक्षी वर्मा,रितु यादव व नीतू पांडेय ने कड़ी मेनहत कर परीक्षा देकर डॉक्टर बनने की इच्छा जताई वहीं अंशु वर्मा ने आईएएस बनने की बात कही वही इनके अलावा छात्र आदर्श यादव ने बिजनेसमेन बनकर कुछ बड़ा करने की बात कही।
परीक्षा नकलविहीन करवाने में कक्ष निरीक्षकों ने निभाई अहम भूमिका
धौरहरा क्षेत्र में आठ बोर्ड परीक्षा केंद्र थे जिनमें बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया,ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज खमरिया,सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया,राजकीय हाईस्कूल लाखुन,पब्लिक इण्टर कालेज ईसानगर,डॉ.साकेत ओझा इण्टर कालेज कटौली,श्रीमती कलावती सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज रेहुआ व राजकीय इण्टर कालेज धौरहरा जहां के केंद्र व्यवस्थापक श्रीराम मनवार,जगजोत सिंह,देवेंद्र निगम,रजनीश वर्मा, संदीप कुमार, इसराज, धर्मनारायण झा आदि ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक कैमरों की नजर में सम्पन्न हुई,परीक्षा नकलविहीन करवाने में कक्ष निरीक्षकों की अहम भूमिका रही व परीक्षा के दौरान ईसानगर बीईओ अखिलानंद राय व धौरहरा बीईओ आशीष कुमार पाण्डेय ने बारी बारी से निरीक्षण भी किया जो सराहनीय रहा।

