रंग-गुलाल के बीच डियूटी पर मुस्तैद पुलिस के जवानों ने लोगों को होली की दी बधाई
कमलेश
खमरिया-खीरी: ईसानगर क्षेत्र में लोगों ने रंगों का पर्व होली में शुक्रवार को जमकर रंग खेला। शुक्रवार को ईसानगर,खमरिया क्षेत्र में होली के रंगों में लोग सुबह से ही सराबोर हो गए। इस बीच गांवों में होली के हुड़दंग के दौरान रंग खेलने का सिलसिला शुरू हुआ जो छुटपुट घटनाओं के अलावा क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। वही क्षेत्र में रंग गुलाल खेलने के दौरान कोई अनहोनी न हो उसके लिए खमरिया व ईसानगर क्षेत्र में पुलिस चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रही।
होली के पर्व पर शुक्रवार को ईसानगर व खमरिया क्षेत्र में लोग सुबह से लेकर सायं तक रंगों में सराबोर रहे,इस दौरान हुड़दंग में शामिल हुए लोग शांतिपूर्ण तरीके से एक दूसरे को रंग लगाकर होली मिलन कर भाई चारे का संदेश दिया। यही नहीं हुड़दंग के दौरान शराब पीकर रंग खेल रहे कुछ शराबी ज्यादा नशे में होकर सड़कों पर गिरकर नशा उतारने लगे। वही नशे में धुत कुछ बाइक सवार भी इधर उधर गिरकर घायल हो गए जिनको देख लोगों ने उन्हें घर पहुचा दिया गया।
चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रही पुलिस
होली के हुड़दंग के दौरान कोई अनहोनी न हो उसके लिए ईसानगर थानाप्रभारी देवेंद्र कुमार व खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय,उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी,रामशेष यादव समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने क्षेत्रवासियों को होली की बधाई देते हुए क़स्बों बाजारों व गावों में तत्परता से मुस्तैद रहे।
जुमे की नवाज़ के दौरान मस्जिदों के इर्द गिर्द मौजूद रही पुलिस
शुक्रवार को एक तरफ जहां होली के रंगों की धूम रही वही जुमे की नवाज भी हुई। नवाज के दौरान कोई अराजकतत्व आपसी भाई चारे में खलल न बने उसको लेकर सीओ पीपी सिंह की अगुवाई में खमरिया थाना प्रभारी ओपी राय व ईसानगर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार गंगवार की देखरेख में क्षेत्र की अलग अलग मस्जिदों के आस पास बड़ी संख्या में पुलिस की जवान मौजूद रहे।

