पुलिस ने शव कब्जे में लेकर,पीएम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू की
कमलेश
खमरिया खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र के महरिया गांव में होली मिलने नाना के घर अपनी मां के साथ आया 8 वर्षीय मासूम की चारपाई पर सोते समय लगी आग में जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
खमरिया थाना क्षेत्र के महरिया मजरा लोनियनपूर्वा गांव में रविवार को घटित हुई ह्रदय विदारक घटना में 8 वर्षीय मासूम उस समय जिंदा जल कर असमय काल के गाल में शमा गया जब उसकी मां सुमन घर के अंदर बने मिट्टी के चूल्हे के पास पड़ी चारपाई पर उसको सुलाकर बाहर चली गई। इसी बीच चूल्हे से निकली चिंगारी से चारपाई पर पड़े कपड़ो में आग लग गई आग इतनी तेज हो गई कि देखते ही देखते पूरी चारपाई पर फैल गई,जिस पर सो रहा गोलू (8 माह) पुत्र मोहन निवासी दोन्दरा कोतवाली धौरहरा जिंदा जल गया। जिसकी जानकारी होते ही परिजनों में चीखपुकार मच गई। ग्रामीणों ने जबतक आग को काबू किया तबतक मासूम काल के गाल में शमा चुका था। जिसकी जानकारी पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज कर घटना की बारीकियों से जांच शुरू कर दी है। इस बाबत थाना प्रभारी ओपी राय ने बताया कि घटना हृदयविदारक है,मामले में परिजनों ने कोई दोषारोपण नही किया है।

