नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। भीरा थाना क्षेत्र की बिजुआ पुलिस चौकी टीम ने रविवार की शाम चोरी के एक मोटर पंप ले जाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पकड़े गये व्यक्ति के पास से नगदी भी प्राप्त हुआ है। प्राप्त सूचनानुसार बिजुआ चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार के नेतृत्व में शाम गश्ती में निकली बिजुआ पुलिस को बिजुआ ओर बस्तोंला के बीच एक व्यक्ति गन्ने के खेत से होकर एक विद्युत मोटर पम्प लेकर जा रहा था। सन्देह की दृष्टि से उसकी घेराबंदी की गई। उसे रोक कर सामान की तलाशी ली तो एक चोरी का विद्युत मोटर पम्प व 1500 नगदी बरामद हुआ। पुलिस मोटर एवं नगदी सहित चोर को हिरासत में लेकर भीरा थाना ले आयी। थानाध्यक्ष सुनील मलिक ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सोनू पुत्र पतिराखन उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम बिजुआ थाना भीरा जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से चोरी किया विद्युत मोटर पम्प तथा नगदी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने स्वीकार किया कि यह मोटर पंप चोरी का है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में बिजुआ चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार, कांस्टेबल मोहित कुमार,कांस्टेबल रंजीत कुमार, कांस्टेबल हरेंद्र सिंह शामिल रहे।

