कमलेश
धौरहरा-खीरी। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी होली के पावन पर्व पर गोस्वामी तुलसीदास की कर्मस्थली राम वाटिका धाम में पच्चीसवां महायज्ञ संत श्री तुलसीदास महोत्सव एवं श्रीराम नाम महायज्ञ 27 लक्ष तृतीय संत समागम व रासलीला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,कल 16 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा। जिसको लेकर राम वाटिका धाम उत्थान समिति के पदाधिकारियों ने कार्यक्रमों की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। रविवार को कलश यात्रा के साथ श्रीराम नाम महायज्ञ एवं श्रीकृष्ण रासलीला शुरु जाएगी। इस बाबत संरक्षक भगवती प्रसाद अग्रवाल ने जिले के लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने और सहयोग करने की अपील की है। साथ ही रामवाटिका धाम, उत्थान समिति के संरक्षक भगवती प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि तुलसीदास की कर्मस्थली रामवाटिका धाम में 16 मार्च से 26 मार्च तक संत समागम व रासलीला एवं श्रीराम नाम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बरसाना, मथुरा के कलाकारों के द्वारा दिन में रामलीला और रात में रासलीला का मंचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ही निर्धन कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। साथ ही यज्ञोपवीत संस्कार भी कराए जाएंगे। आयोजकों ने धौरहरा सहित जिले के सभी लोगों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपना सहयोग दें। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के दौरान लगातार भंडारा चलता रहेगा। बताते चलें कि राम वाटिका धाम में ही गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस के बालकाण्ड की रचना की थी। इसलिए यह स्थल काफी प्रसिद्ध है।

