नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। भीरा वनरेंज क्षेत्र के इटकुटी गांव के पास स्थित खेतों में शनिवार की सुबह तेंदुआ देखे जाने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। तेंदुआ खेत में छुपा हुआ था जिसकी जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है और लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
स्थानीय लोगो के अनुसार शनिवार की सुबह करीब आठ बजे कुछ किसान खेतों की तरफ से गुजर रहे थे। तभी एक किसान की नजर गेंहू के खेतों की तरफ गई। जहा पर एक तेंदुआ टहलता नजर आया। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग भीरा को दी गई। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुँचकर खेत की घेराबंदी करते हुए मौके से भीड़ को हटवाया। भीड़ हटने के बाद तेंदुआ वापस जंगल की तरफ चला गया। इस बारे में जब भीरा वनरेंज क्षेत्र के रेंजर विनय सिंह से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी। उसी के आधार पर तेंदुए की गतिविधियों की जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने लोगो से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और खेतो में जाने से बचे।

