रोटरी क्लब ने जरूरतमंदों के साथ मनाया ये त्योहार है खास।
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ / भीरा खीरी। जैसा कि आप सभी जानते हैं रोटरी क्लब भीरा सदैव अपना त्यौहार मनाने से पहले क्षेत्र में रह रहे जरूरतमंदों के त्योहार के बारे में चिंता करता है और क्या कुछ किया जा सकता है इस पर विचार प्रस्तुत कर प्रत्येक दशा में मदद करने की कोशिश करता रहता है। इसी क्रम में होली के पावन पर्व पर रोटरी क्लब भीरा ने क्षेत्र में निवास कर रहे अत्यंत जरूरतमंद परिवारों को किट बाटी जिसमें गुजिया, कचरी, चिप्स, गजक, गुलाल रिफाइंड, मुखौटा और पिचकारी आदि आवश्यक सामग्री रखी गई। इस किट को पाकर सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई जो कि रोटरी क्लब सदैव गरीबों के चेहरों पर लाता है। इस कार्यक्रम का संपादन रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन बृजेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष अनुज गोयल, सदस्यगण रोटेरियन आदित्य शुक्ला, रोटेरियन राम नारायण तिवारी, रोटेरियन संदीप खन्ना, रोटेरियन ध्रुव राज सिंह, रोटेरियन शाहिद अली, रोटेरियन राहुल खन्ना द्वारा किया गया।

