नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी । बिजुआ में एक चोर ने दिन के उजाले में बड़ी धृष्टता दिखाई। पुलिस चौकी से मात्र कुछ कदम दूर स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से डेढ़ एचपी का मोटर चोरी कर लिया गया।
घटना बृहस्पतिवार दोपहर साढ़े बारह बजे की है। दुकान मालिक प्रदीप पाल मोटर भर रहे थे। जरूरी काम से उन्हें दुकान से जाना पड़ा। करीब 30 मिनट बाद लौटने पर मोटर गायब मिली।
दुकान मालिक ने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक स्थानीय व्यक्ति मोटर ले जाता दिखाई दिया। प्रदीप पाल ने आरोपी का नाम लिखकर बिजुआ चौकी इंचार्ज को शिकायत दी।
भीरा थानाध्यक्ष सुनील मालिक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में आरोपी बार-बार अपना बयान बदल रहा है। जांच के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।

