पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर ग्राम सभा में बीती रात अपने साथियों के साथ चोरी करने गए चोर को गृहस्वामी व ग्रामीणों ने मिलकर रंगे हांथ पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने उसे आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां उसकी मौत हो गई।
थाना ईसानगर क्षेत्र के शंकरपुर मजरा सधुआपुर निवासी बसन्त के घर मे बीती रात कुछ चोर चोरी करने की नीयत से घुस गए,इसी बीच चीनी मिल में गन्ना लगाकर घर पहुचे गृहस्वामी को दो चोर घर के बाहर खड़े दिखाई दिए जो ट्रैक्टर की लाइट देख खिसक गये वही घर के अंदर मौजूद एक चोर को गृहस्वामी ने ग्रामीणों की मदद से चोरी करते हुए रंगे हांथ पकड़ लिया। जिसकी ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घायल चोर को जिला अस्पताल भेजा जहां उसकी मौत हो गई। इस दौरान पुलिस ने उसकी पहचान कौशल किशोर पुत्र विद्या निवासी कोठार पुरवा मजरा समर्दाहरी थाना खमरिया के रूप में कर थाने पर मुक़दमा पंजीकृत कर जांच व कार्यवाही शुरू कर दी है। इस बाबत ग्रामीणों की माने तो चार चोर साथ मे थे जिसमें से तीन भागने में सफल हो गए वही कौशल को दबोचने में ग्रामीण सफल रहे।

