हरे भरे प्रतिबंधित पेंडो की विनाश लीला जारी,कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति कर किया जा रहा इतिश्री
बिगड़े हालात,लकड़ी माफिया शिकायतकर्ताओं को ही करने लगे चैलेंज
कमलेश
धौरहरा-खीरी:उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा में तैनात वन दरोगा नरेंद्र सिंह लकड़ी माफ़िया के आगे नतमस्तक दिखाई पड़ रहे है,जिसके चलते ईसानगर क्षेत्र में बेख़ौफ़ हो लकड़ी माफ़िया खुलेआम प्रतिबंधित आम, नीम,गूलर,सागौन,शीशम आदि के पेंडो को काटकर हरियाली को तहस नहस करने में जुटे हुए है। हालात यह हो गए है कि माफियाओं द्वारा कटान की शिकायत करने वालों को ही कार्रवाई करवाने का चैलेंज दिया जाने लगा है। जिसको संज्ञान में लेकर भले ही वन क्षेत्राधिकारी कार्यवाही करने का प्रयास कर रहे हो पर दरोगा जी की दया दृष्टि के चलते क्षेत्र में कटान थमने का नाम नही ले रहा है। हालात ऐसे ही रहे तो वह दिन दूर नही होंगे जब क्षेत्र में फल व छायादार पेंडो का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।
उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा में तैनात वन दरोगा नरेंद्र सिंह इन दिनों काफी चर्चा में है,उनकी पोस्टिंग के बाद जैसे ही उन्हें ईसानगर क्षेत्र का प्रभार सौंपा गया,उसी दिन से क्षेत्र में लकड़ी माफ़िया हावी हो हरे भरे फल व छायादार पेंडो पर दिन रात कुल्हाड़ी चलाने का काम शुरू कर पेंडो की विनाश लीला शुरू कर दी। इस दौरान ताज्जुब तो तब हुआ जब क्षेत्र के मैला गांव में प्रतिबंधित गूलर के पेंडो का लकड़ी माफ़िया ने कटान शुरू कर दिया। जिसकी सूचना वन दरोगा नरेंद्र सिंह को हुई तो वह मौके पर पहुचकर एक लकड़कट्टे को हिरासत में लेकर देर सायं को उसे अभयदान दे दिया। जिसको बाद उक्त ठेकेदार ने उसी स्थान पर लगे शीशम के पेड़ों को काटना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना वन दरोगा नरेंद्र सिंह को दी गई पर मामला ढाक के तीन पात वाला साबित हुआ,इस दौरान लकड़ी माफ़िया ने शीशम के भी पेड़ को काट लकड़ी गायब दी।
दरोगा को सूचना देने वाले को कार्रवाई करवाने का लकड़ी माफ़िया ने किया चैलेंज
क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से कटान के क्रम में मैला गांव में काटे जा रहे प्रतिबंधित गूलर व शीशम के पेड़ की सूचना मंगलवार को क्षेत्रीय लोगो ने वन दरोगा नरेंद्र सिंह को दी, जिसके कुछ ही देर बाद उक्त लकड़ी माफ़िया के द्वारा सूचना देने वालो को ही कार्रवाई करवाने के लिए चैलेंज कर दिया। जिसकी जानकारी जैसे ही वन क्षेत्राधिकारी एनके चतुर्वेदी को हुई तो उन्होंने नाराजगी व्यक्त कर वन दरोगा नरेंद्र सिंह को कड़ी फटकार लगाकर लकड़ी माफ़िया पर तत्काल कठोर कार्यवाही करने के आदेश दिए है। इस बाबत जब वन दरोगा नरेंद्र सिंह से बात की गई तो वह सटीक जबाब देने की स्थिति में नही दिखे वही वन क्षेत्राधिकारी ने लकड़ी माफ़िया पर त्वरित कार्रवाई करने का अस्वासन दिया है।
कटान बन्द न हुआ तो फल व छायादार पेंडो का अस्तित्व पड़ जाएगा खतरे में
उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा क्षेत्र में अगर जल्द ही प्रतिबन्धित पेंडो का कटान बन्द न हुआ तो वह दिन दूर नही होंगे जब फल व छायादार पेड़ो का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जायेगा। जिसको लेकर चिंतित पर्यावरण प्रेमियों ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से क्षेत्र में जिस तरह से हरे भरे पेंडो का कटान करवाकर सफ़ाया किया जा रहा है,वह क्षेत्रवासियों के साथ साथ पर्यावरण के लिए घातक साबित होगा। साथ ही यह भी बताया कि हालात ऐसे ही रहे तो वह दिन दूर नही होंगे जब फल व छायादार पेंडो का अस्तित्व ही मिट जायेगा और आम आदमी के लिए बड़ी मुसीबत मुंह बाएं खड़ी होगी।

