पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) कस्बे के कटी तिराहे पर ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का इलाज स्थानीय सीएचसी में जारी है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव के नई बस्ती मजरा निवासी सत्यम यादव (25) पुत्र तिलकराम बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे कस्बे के कटी तिराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भराने गया था। वहां से घर वापस लौटते समय कटी तिराहे पर अयोध्या की तरफ से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के चाचा दौलत यादव ने बताया कि युवक का इलाज स्थानीय सीएचसी में जारी है।

