पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) क्षेत्र के विश्नोहरपुर गांव के कम्पोजिट विद्यालय में विद्यालय का वार्षिकोत्सव बुधवार को धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर प्रतिभा को तराशने के लिए एक योग्य गुरू की जरूरत होती है। हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यदि ईमानदारी और सच्ची निष्ठा से गुरू-शिष्य की परम्परा का निर्वहन किया जाये तो अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत सदैव विश्व विजेता रहेगा। इस दौरान शारदा संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। संगोष्ठी में बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया और बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिन्हें देख कर पूर्व सांसद गदगद नजर आये। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। वार्षिकोत्सव में अपनी उपस्थिति में अग्रणी रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान नकछेद, प्रतिनिधि परमहंस सिंह, शिक्षक नेता सुशील पांडेय, प्रधानाचार्य पंकज पाठक, रश्मि सिंह, रानू पाठक, ममता, पूजा, विशाल, राजकुमार पांडे सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

