हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस, गड़ासा समेत अन्य औजार हुए बरामद
कमलेश
खमरिया- खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र के समदहा गांव में चार दिन पहले मुकदमें बाजी की रंजिश के चलते घर मे घुसकर महिला की गोली मारकर व धारदार हथियार से की गई हत्या के मामले में वांछित चार आरोपियों को खमरिया पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर,हत्या में प्रयुक्त किए गये तमंचा,कारतूस,मिस फ़ायर,खोखा,बांका गड़ासा व डंडा बरामद करने के बाद विधिक कार्रवाई कर सभी को न्यायालय भेजा,जहां से उनको जेल भेज दिया गया।
क्षेत्र के समदहा गांव में चार दिन पूर्व मुकदमें बाजी की रंजिश में मायादेवी के घर मे घुसकर उसकी गोली मारने के बाद धारदार हथियार से हमला कर की गई हत्या के मामले में खमरिया थाने में दर्ज हुए मुकदमें में वांछितों को थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें कुलदीप वर्मा पुत्र मुनीम वर्मा निवासी चहमलपुर,घनश्याम पुत्र माधवराम निवासी समदहा थाना खमरिया,पुनई लाल पुत्र मथुरा निवासी बालकराम पुरवा थाना फूलबेहड़ व संदीप उर्फ मंटोरी उर्फ मन्टी वर्मा पुत्र जगदीश वर्मा निवासी केशवापुर कला थाना कोतवाली धौरहरा शामिल है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने आला कत्ल तमंचा कारतूस,मिस फ़ायर,खोखा,एक गड़ासा/बांका समेत हत्या में प्रयोग किया गया डंडा बरामद करने के बाद थाना प्रभारी ने विधिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय भेजा जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। इस दौरान चारो की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी,रामशेष यादव,सिपाही पवन कुमार एवं विशेष यादव ने अहम भूमिका निभाई।
कुलदीप वर्मा पर तीन थानों में दर्ज है आधा दर्जन से अधिक मुकदमें
चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद थाना प्रभारी ओपी राय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुलदीप वर्मा पर ईसानगर,खमरिया व धौरहरा थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज है,इसकी पुलिस कई दिनों आए तलाश कर रही थी। जिस आज तीन अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार न्यायालय भेजा जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

