पुलिस ने परिजनों को अवगत कराकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की शुरू
कमलेश
खमरिया- खीरी:धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के सरसवा के पास बनी पुलिया के नीचे 33 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव की पहचान कर मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर रेहुआ धौरहरा मार्ग के सरसवा के पास बनी पुलिया के नीचे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत डिहुआ कलां निवासी कौशल भार्गव के 33 वर्षीय पुत्र गुड्डू का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव की निशानदेही कर परिजनों को सूचना देने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्रा ने बताया कि फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है। तहरीर व पीएम रिपोर्ट मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

