पंश्यामत्रिपाठी / राकेश उर्फ पप्पू सागर
गोंडा। तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमनारायण पांडेय ने शुक्रवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की रूपरेखा साझा करते हुए केंद्र सरकार से सहयोग की अपेक्षा जताई।
मुलाकात के दौरान गौरा विधायक प्रभात वर्मा भी मौजूद रहे। रक्षा मंत्री ने दोनों जनप्रतिनिधियों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गोंडा जनपद का विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है और क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए केंद्र व राज्य सरकार मिलकर प्रयास कर रही है।
विधायक प्रेमनारायण पांडेय ने रक्षा मंत्री को अपने क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई से जुड़े कई मुद्दों से अवगत कराया। वहीं गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र की विकास योजनाओं पर चर्चा की।
राजनाथ सिंह ने दोनों विधायकों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरें और सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें। उन्होंने दोनों विधायकों को आशीर्वाद भी दिया।
इस मुलाकात को गोंडा जनपद के लिए एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र के विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।



