कमलेश
खमरिया खीरी:धौरहरा क्षेत्र के बसंतापुर गांव के बाहर खेतो में चहलकदमी कर रहे एक तेंदुए को ग्रामीणों ने दबोचकर सुरक्षित वन विभाग को सौंप दिया। वही तेंदुए के पकड़े जाने के बाद भी क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
शनिवार को उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा क्षेत्र के बसंतापुर गांव के पास एक तेंदुआ ग्रामीणों को दिखाई दिया तो अफ़रातफ़री मच गई। देखते ही देखते तेंदुए को देखने वालों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस दौरान कोई अनहोनी न हो तो कुछ लोगों ने तेंदुए को लाठी डंडों के सहारे दबोचकर वन विभाग को मौके पर बुलाने के बाद तेंदुए को सुरक्षित उन्हें सौंप दिया। वही तेंदुए के पकड़े जाने के बाद भी लोगों में अन्य तेंदुओं के होने की बनी आशंका के चलते दहशत का माहौल बना हुआ है।



