सुनील गिरी
खबर हापुड़ से है, जहां थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव नवादा अंडरपास के पास पैसे के लेनदेन को लेकर युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। आनन फानन में युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। वही बदमाशों द्वारा गोली मारने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
आपको बता दे कि पुरानी चुंगी के रहने वाले याद इलाही ने तहरीर देकर बताया कि मेरा भतीजा मंशाद शुक्रवार की देर रात अपने दोस्त जमालुद्दीन के साथ गांव नवादा से अपने दोस्त जीतू से मिलकर अपने घर कोटला मेवितयांन वापस लौट रहा था,जैसे ही वह नवादा अंडरपास के पास पहुंचा तो दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया,घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मेरठ रेफर कर दिया है।
बोले एएसपी
वही अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस को युवक को गोली लगने की सूचना मिली थी।जिस पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और आरोपियों के बारे जानकारी ली। शक के आधार कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।



