कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के शिवपुर गांव के पास रविवार को बरसात के दौरान खेतो में काम कर रहे युवक पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार सहित गांव में शोक व्याप्त हो गया है।
रविवार को ईसानगर क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी रोहित मिश्रा पुत्र अवधेश मिश्रा अपने खेत मे मौजूद थे। इसी दौरान बरसात शुरू हो गई तो वह खेत किनारे बनी झोपड़ी के पास आ गये। तभी अचानक आकाशीय बिजली रोहित पर गिर गई जिससे पलक झपकते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान किसी को भी यह आशंका नही थी कि चंद समय मे बड़ी दुर्घटना घटित हो जाएगी। जिसकी जानकारी होते ही जहां परिवार में शोक की लहर दौड़ गई वही गांव में भी शोक व्याप्त हो गया है।



