सुनील गिरी
खबर हापुड़ से है जहां हापुड़ के गांव अटूटा निवासी सीआरपीएफ के जवान कुलदीप का ड्यूटी पर असम के गुवाहाटी में निधन हो गया है। जैसे ही परिवार के लोगों को मृतक जवान कुलदीप के निधन की जानकारी मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। जिसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी, गाव व मृतक जवान के रिश्तेदार भी मृतक जवान के घर पहुँच गये।
मृतक जवान अपने पीछे अपनी पत्नी दो बच्चों को छोड़कर दुनिया से चले गए, आज मृतक जवान कुलदीप का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव अटूटा लाया गया। जहां मृतक जवान के शव को देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा,
आपको बता दे मृतक जवान कुलदीप सीआरपीएफ में 2002 मे भर्ती हुए थे और तभी से अपनी सेवाएं दे रहे थे, फिलाल गुवाहाटी में मृतक जवान कुलदीप की ड्यूटी चल रही थी कि अचानक किसी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। जिसके बाद सीआरपीएफ के अधिकारी कुलदीप का पार्थिव शरीर उनके गांव अटूटा लेकर पहुंचे। जहां नम आंखों से परिवार के लोग व पूरे गांव ने मृतक कुलदीप को अंतिम विदाई दी है। अंतिम यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने भारत माता की जय के नारे लगाए, वही सीआरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस भी जवान की अंतिम विदाई के दौरान मौजूद रही है। वहीं मृतक जवान के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मेरे तीन पुत्र हैं, एक पुलिस में है एक सेना में और यह सीआरपीएफ में अपनी सेवाएं दे रहा थे। जिसमें ड्यूटी के दौरान अचानक एक पुत्र छोड़ कर चला गया।


