पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
मनकापुर (गोंडा)।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंदरहा निवासी रामलोचन द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में मारपीट व लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा पुलिस ने कुछ ही घंटों में कर दिया। जांच में यह मामला पूरी तरह मनगढ़ंत निकला और पुलिस ने घर से सभी जेवर बरामद कर लिए।घटना का खुलासा कोतवाल मनकापुर निर्भय नारायण सिंह ने किया।
मनकापुर कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर में रामलोचन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उनकी शादीशुदा बेटी सावित्री को दो अज्ञात व्यक्तियों ने घर में घुसकर मारपीट की और सोने-चाँदी के आभूषणों के साथ 20 हजार रुपये नकद लूट लिए। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी कस्बा पिंटू कुमार यादव फोर्स सहित मौके पर पहुँचे और छानबीन की।
जाँच के दौरान जब पुलिस ने पीड़िता से गहराई से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई। बेटी सावित्री ने स्वीकार किया कि घटना उसने स्वयं गढ़ी थी और सभी जेवर घर में ही छिपाए हुए थे। पुलिस ने मौके से ही सभी आभूषण बरामद कर लिए।

