पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्जनपुर-अकबरपुर मार्ग पर गुरुवार सुबह दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।इस दुर्घटना के बाबत कोल्हमपुर चौकी प्रभारी शिव कुमार यादव ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित मैनपुर दुबौली गांव निवासी श्रीशचंद व हर्षित दूबे दुर्जनपुर चौराहे से अकबरपुर की ओर जा रहे थे। तभी गांव के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अयोध्या मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।इस दुर्घटना पर कोल्हमपुर चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव ने बताया कि हादसे की सूचना पर घायलों को अस्पताल भेजा गया और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

