पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)।बुधवार को नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के तहत कल्यानपुर के पंडित पुरवा गांव में खंड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता /किसान आलोक तिवारी के आवास पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।गोष्ठी में इफ्फको के क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि नैनो यूरिया के प्रयोग से खेती की लागत घटती है और उत्पादन में बढ़ोत्तरी होती है। उन्होंने बताया कि नैनो उर्वरक मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने में सहायक है और इससे पर्यावरण को भी कम नुकसान पहुंचता है।इस मौके पर वी पैक्स कोल्हमपुर के सचिव नीरज कुमार मिश्रा और इफ्फको के एसपीए विभाकर तिवारी ने भी किसानों को नैनो तकनीक आधारित उर्वरकों के फायदे और उन्नतशील खेती की तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।गोष्ठी में किसानों ने विशेषज्ञों से अपने सवाल पूछे और खेती में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की। कार्यक्रम में समाजसेवी सुशील उर्फ आशू तिवारी,हरिहर शरन तिवारी, जगदम्बा तिवारी,लखराज यादव,संतराज, रुपेश,भीम सिंह, नीरज मिश्रा सहित करीब दर्जनों किसान मौजूद रहे।

