भगवान श्री राम जन्म से लेकर पुष्पवाटिका तक का आज किया जाएगा मंचन
कमलेश
खमरिया-खीरी;खमरिया में गोबिंद शुगर मिल ऐरा केन यार्ड परिसर में वर्षों से हो रही रामलीला में इस बार भी दुकानें व झूले सज गये है। पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी दहशरा मेले में लाखों लोगों के आने की सम्भावना बनी हुई है,जिसको लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस दौरान मेला कमेटी के पदाधिकारियों की अगुवाई में मंगलवार को धूमधाम से शिव बारात निकालने के बाद मेले की शुरुआत हो गई है। वही बुधवार को राम जन्म से लेकर पुष्पवाटिका तक का मंचन होगा।
खमरिया कस्बे के गोबिन्द शुगर मिल गन्ना यार्ड में हो रही रामलीला लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसी क्रम में मंगलवार को शिव बारात के बाद जहां नारद मोह का मंचन लोगों में आकर्षण का केंद्र बना रहा वही बुधवार को रामजन्म से लेकर पुष्पवाटिका तक का मंचन देखने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पहुचने की तैयारी में जुटे हुए है। इस बाबत चंद्र प्रकाश उर्फ रंजन शर्मा एवं दीपक शुक्ला दद्दू ने बताया कि आज भगवान राम के जन्म से लेकर पुष्पवाटिका तक का मंचन किया गया,श्रीराम जन्म व ताड़का वध भी होगा। साथ ही बताया कि रामलीला मेले में कोई अनहोनी न हो उसके लिए थाना पुलिस नजर रखे हुए है।

