पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा)। फेमस होने की चाहत में बाइक पर सवार दो युवकों ने थाना परिसर मे रील बना कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना दो युवकों को पडा भारी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मिली खबर के अनुसार पुलिस थानांतर्गत पश्चिम पुरवा खडौंवा के आशीष चौहान पुत्र श्याम चंद और चेतन भारती पुत्र हनुमान प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। दोनों युवक किसी काम से थाने आए थे और लौटते समय थाने परिसर मे ही रील बनाने की योजना बनाई।
इस रील में भोजपुरी गाने के बोल थे – “आज जेल होई, कल बेल होई” जो वाकई में उनकी गिरफ्तारी के साथ सच साबित हुए। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर फेम पाने की कोशिश में गैर जिम्मेदाराना हरकतें करना भारी पड़ सकता है। यह घटना एक चेतावनी है कि कानून और समाज की हदों का उल्लंघन कभी भी महंगा पड़ सकता है।

