पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। पूर्व सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का समापन पर खिलाड़ियों को मेडल व पुरस्कार देकर किया सम्मानित।इसके बाद पूर्व सांसद कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह ने सांसद खेल महोत्सव के समापन की घोषणा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल की बहुत प्रतिभाएं है। जिन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्हें उचित मंच उपलब्ध कराने की जरूरत थी। जिसे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर दिया है।इस मंच के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ कर अपनी प्रतिभा को हासिल करना चाहिए।कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के बीच खेल को आगे बढ़ाने का एक नया अवसर प्रदान करने का सराहनीय प्रयास है।ऐसे खेल के आयोजन से छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आएंगी और वह राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन कर देश को गौरवान्वित करेंगे।इस बाद उन्होंने सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ बीएल सिंह, डॉ देवानंद तिवारी,डा जितेन्द्र प्रताप झा, डॉ नवीन सिंह ,डा रजनीश उपाध्याय, डा गौरव श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
समापन समारोह के मौके पर खो-खो,बालीवाल तथा 400 मीटर बालक, बालिका दौड़ प्रतियोगिता कराई गई।सांसद खेल प्रतियोगिता मे डा नवीन सिंह उद्घोषक की भूमिका मे नजर आए सभी ने उनकी प्रतिभा की जमकर तारीफ किया ।
खो प्रतियोगिता
सांसद खेल प्रतियोगिता मे नवाबगंज ब्लाक के जूनियर बालिका खो-खो प्रतियोगिता में इंद्रापुरम की आर्या प्रथम तथा गायत्री देवी उपविजेता बनी। सीनियर बालिका में नंदिनी नगर महाविद्यालय की नसरीन खातून विजेता रहीं। वजीरगंज ब्लाक के सीनियर बालिका खो-खो प्रतियोगिता में दिव्या सिंह वाक् ओवर मिला जिससे वह विजेता बनीं।
नवाबगंज ब्लाक के 400 मीटर जूनियर बालिका दौड़ में कोमल यादव को प्रथम, नंदिनी को द्वितीय, काजल को तीसरा स्थान हासिल हुआ। नवाबगंज के 400 मीटर सीनियर बालिका दौड़ में सुधा को प्रथम, दिव्या को द्वितीय, वर्तिका यादव को तीसरा स्थान हासिल हुआ।नवाबगंज ब्लाक के जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता में दुर्गा गंज माझा गांव की टीम ने अशोक पुर टीम को हरा कर विजेता रही। सीनियर बालक कबड्डी में दुर्गा गंज माझा की टीम ने21-9 तुलसीपुर माझा की टीम को हरा कर विजेता रही।
सीनियर बालक वर्ग वालीवाल प्रतियोगिता में फतेहपुर की टीम ने मल्लहनपुरवा की टीम को हरा कर विजेता रही।पूर्व सांसद ने सभी खिलाडियो का खेल के दौरान उत्साहवर्धन किया तथा खिलाडियो साथ फोटो शूट कराया तथा सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी ।



