पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के रामापुर गांव निवासी राम मिलन वर्मा ने शनिवार को थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बहन जया की शादी थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव के रामचंदर पुर में राहुल वर्मा पुत्र अमोली वर्मा के साथ हुई थी। मेरी बहन, बहनोई एंव उसके ससुराल वाले दिल्ली के पटेल नगर में किराये के मकान में काफी समय से रह रहे हैं। बीते मंगलवार को मेरे बहनोई राहुल ने फोन पर बताया कि तुम्हारी बहन गिर पड़ी है जिससे उसकी हालत काफी नाजुक है। सूचना मिलने पर मैं बुधवार को दिल्ली पंहुचा तो मेरी बहन अस्पताल में आईसीयू में बेहोशी की हालत में भर्ती थी जिसकी गुरुवार - शुक्रवार की रात 12:30 पर इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसका शव उसके ससुराल वाले शनिवार को रामचंदर पुर लेकर आये।घटना बाबत थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि यह घटना दिल्ली की है। फिलहाल मृतका के भाई की लिखित तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के 05 वर्षीय बेटे आयुष का कहना है कि पापा ने ही मम्मी को मारा है। दूसरा बेटा गणेश एक वर्ष 06 माह का है। इस संदिग्ध मौत को लेकर लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

