पं श्याम त्रिपाठी/ पप्पू सागर
नवाबगंज गोंडा: कटरा रेलवे-स्टेशन पर तैनात आरपीएफ ने चलाया जन जागरूकता अभियान किया लोगों को रेलवे के नियमों को लेकर जागरूक,ना मानने पर होगी कार्रवाई कटरा आरपीएफ चौकी इंचार्ज सत्यनारायण चौबे ।
आरपीएफ कटरा चौकी के इंचार्ज सत्यनारायण चौबे ने सोमवार को रेलवे-स्टेशन के आस पास रहने वाले लोगो और गाडी चालको को रेलवे के नियम कानून की जानकारी दी इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों और गाडी चालको को रेलवे क्रॉसिंग के आसपास अतिक्रमण ना करने तथा अतिक्रमण करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाने को कहा सोमवार को करीब आधा दर्जन गाडी चालको को गांधी गिरी कर जागरूक किया ।मौके पर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर राकेश राय,संजय कुमार, सहित आरपीएफ के लोग मौजूद रहे।

