पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। नगर के घंटाघर पर नगर के बडे स्वर्ण व्यवसायी स्व,. जगदंबा प्रसाद गुप्ता के प्रथम पुण्यतिथि पर केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने शामिल होकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके साथ बिताये पल को याद किया तथा नगरपालिका के सबसे पुराने परिवारो और उनकी कार्यशैली की प्रसंसा किया इस मौके पर व्यापारी के बडे बेटे दुर्गेश सोनी ने राजा भैया को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा अपने पिता के पुण्यतिथि पर आने वाले सभी लोगों को आभार प्रकट किया इस मौके पर मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री ने भी जगदंबा गुप्ता के साथ अपने जीवन के बिताये क्षण को यादगार बताया।
इस पुण्यतिथि पर भाजपा नेता जनार्दन प्रसाद तिवारी' बाबूलाल शास्त्री, केन्द्रीय मंत्री के प्रतिनिधि कमलेश पांडेय, राजेश गुप्ता, रितेश गुप्ता, तुरकौली प्रधान जगदंबा सिंह, सत्यपाल सचदेवा, देवेंद्र सिंह सचदेवा सीताराम गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


