कमलेश
खमरिया खीरी:जिला अधिकारी के द्वारा की गई नवीन पहल के अंतर्गत धौरहरा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों के निराश्रित विधवा व वृद्ध महिलाओं के साथ साथ दिव्यांग जनों को सीएसआर फंड से विशेष किटो का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। इसका शुभारंभ गुरुवार को तहसील सभागार में अपर जिला अधिकारी न्यायिक,एसडीएम व तहसीलदार की मौजूदगी में क्षेत्रीय विधायक ने किया जहां सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व निराश्रित मौजूद रहे।
जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के द्वारा शुरू की गई नई पहल के अंतर्गत गुरुवार को धौरहरा तहसील सभागार में एसडीएम शशिकांत मणि,अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार रस्तोगी,तहसीलदार आदित्य विशाल की मौजूदगी में धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी के द्वारा सीएसआर फंड से तैयार की गई विशेष किटो के वितरण का शुभारंभ कर दिया गया। इन स्पेशल राहत किटो में एक छाता,सेनेटरी पैड मच्छरदानी,पानी की बोतल,टार्च सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल है। इस बाबत तहसीलदार आदित्य विशाल ने बताया कि यह किटे निराश्रित विधवा,वृद्ध महिलाओं के साथ साथ दिव्यांग जनों को दी जा रही है। जिले से अभी तक 500 स्पेशल किटे प्राप्त हुई है,जिसमें से आज बाढ़ प्रभावित गांव राम लोक, परसा, समदहा, रैनी के 150 लाभार्थियों को वितरित किया गया है,शेष किटे लेखपालों के माध्यम से कल अन्य गांवों में वितरण करवाया जाएगा।

