पंश्यामत्रिपाठी / आनंद यादव
नवाबगंज गोंडा। शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय देवीनगर के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार के 80 साल की माता प्रेमलता देवी का मंगलवार को अचानक हुआ निधन, लोगों ने प्रधानाध्यापक को दूरभाष पर बधाया ढांढस।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा क्षेत्र देवी नगर कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार के 80 साल की मा का मंगलवार को निधन हो गया सुशील मनकापुर कोतवाली के भिटौरा गांव के निवासी हैं पर वह शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के देवीनगर गांव के कंपोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापक है, स्वभाव से मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है तथा उप्र पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ प्रांतीय संयुक्त मंत्री भी है। मंगलवार को मा के निधन पर सुशील अधीर नजर आये तथा मां के निधन पर अपूर्णनीय क्षति बताकर भावुक हो गये।सुशील के तीन भाई और बहन है। शिक्षा क्षेत्र के तमाम शिक्षक और शिक्षिकाओं ने सुशील कुमार को दूरभाष पर घटना के प्रति खेद प्रकट कर दुख जताया तथा उन्हे ढाढस बधाया है।

