कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में कैदी ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले में कार्रवाई करते हुए जेल अधीक्षक ने बंदी रक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को जिला कारागार में निरुद्ध कैदी 26 वर्षीय रमजान अली ने अमरूद के पेड़ में गमछे से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मामले में कार्रवाई करते हुए जेल प्रशासन ने बंदी रक्षक सत्येंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, परसपुर थाना क्षेत्र के पुरैना गांव के मजरे लच्छनपूरवा का रहने वाला रमजान अली पुत्र बरकत अली वर्ष 2025 के 14 जुलाई से अपने छोटे भाई की पत्नी के दहेज हत्या के मामले में परिवार के अन्य लोगों के साथ जेल में बंद था। बताया जाता है कि रमजान अली अस्पताल में सफाई के कार्य के लिए लगाया गया था। जहां उसने वार्ड के पीछे लगे अमरूद के पेड़ में गमछे को फांसी का फंदा बना दिया।
निरीक्षण के लिए पहुंचे थे आला अधिकारी
दरअसल, जिला कारागार का प्रत्येक तीसरे महीने में जिला जज सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जाता है। सोमवार को निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों की टीम जेल पहुंची थी। इसी दौरान, सूचना मिली कि कैदी ने आत्महत्या कर लिया है। जिससे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।
उच्च स्तरीय जांच शुरू
जेल अधीक्षक मृत्युंजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में विभागीय जांच शुरू करते हुए बंदी रक्षक की प्रथम दृष्टया लापरवाही देखते हुए निलंबित कर दिया गया है। मामले में न्यायिक जांच भी की जाएगी।
नहीं हो पाएगी पुनरावृत्ति
जेल अधीक्षक श्री पाण्डेय ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न होने पाए इसके लिए पुख्ता इंतजाम करते हुए एक टीम बनाई गई है, जिसे सुरक्षा कमान का नाम दिया गया है, यह टीम जेल में बंद सभी कैदियों को प्रत्येक आधे घंटे में चेक करेगी, जिसमें पहरेदारों को भी लगाया गया है। पूरा प्रयास है कि ऐसी घटना फिर कभी न हो।

