कमलेश
ईसानगर खीरी :महिला सुरक्षा जागरूकता के तहत सोमवार को पीएम श्री विद्यालय मूड़ी ईसानगर की बालिकाए शिक्षकों के संग करीब 11 बजे थाने पहुंची । जहां थानाध्यक्ष ने महिला सुरक्षा के बारे में सभी को जागरूक करते हुए तमाम तरह के सुझाव दिये । साथ ही छात्रा प्रिया मिश्रा को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाकर थाने की कार्यप्रणाली समझाई । प्रिया ने पुलिस अंकल को अभिवादन के बाद बोली, सर जी हम सब थाना घूमना व थाने के कार्यों के बारे मे जानना चाहते है कृपया मुझे बतायें ? प्रिया की बात सुनकर थानाध्यक्ष ने प्रिया व उनके साथियों को थाने का भ्रमण कराकर बच्चों की जिज्ञासा शांत की।
पीएम श्री विद्यालय मूड़ी की छात्राओं ने सोमवार को ईसानगर थाने पहुंचकर पुलिस की कार्यप्रणाली समझी। तमाम सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। इस दौरान थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी ने मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा के बारे में उन्हें विस्तार से बताया । पुलिस की कार्यशैली और सरकार द्वारा आम लोगों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। छात्राओं के स्वागत के बाद उन्हें बताया कि समय के साथ पुलिस की कार्यप्रणाली में काफी बदलाव आया है। महिलाओं की सुरक्षा की जानकारी देते हुए बच्चों को सामाजिक अपराधों के विषय मे विस्तार से बताया । इस बीच बच्चों से प्रश्न कर उनका उत्तर लिया और बच्चों द्वारा दिये गये उत्तरों की व्याख्या की । साथ ही उन्होने बताया कि बच्चों को मोबाइल का प्रयोग काफी सावधानी से करना चाहिए, इंटरनेट बहुत से अच्छे और खराब चीजे मोबाइल में आती रहती है अच्छी बातों का अनुसरण कर खराब बातों को नजरंदाज करना सीखें । किसी भी समस्या के आने पर माता पिता को बताकर पुलिस का सहयोग अवश्य लें ।
इसके अलावा महिला हेल्प डेस्क में मौजूद महिला आरक्षी सोनिया सागर ने गुडटच बैटटच के बारे में विस्तार से बताया । महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय व हवालात भी देखी। थानाध्यक्ष कार्यालय मे बच्चों से थानाध्यक्ष ने थाने की कार्यप्रणाली ये विधिवत अवगत कराया। फिर कोतवाल अंकल ने छात्राओं को जलपान करा कर विदा किया । वही उत्साह से भरी छात्रा प्रियांशी, ज्योति, लक्ष्मी, नीलम, वैष्णवी,अंजली, प्रीतम, प्रिया,आदि ने पुलिस अंकल व पुलिस दीदी को नमस्ते कर धन्यवाद दिया।
छात्राए बोलीं ..
पुलिस की कार्यप्रणाली के अलावा सरकार की सुविधाओं की जानकारी मिली। यह भी जरूरी है कि किसी समस्या के समाधान के लिए पुलिस को सही जानकारी दें। नीलम
जैसा सोचा था पुलिस वैसी नहीं थाने में आकर हम लोगों को पुलिस की कार्यपद्धति की जानकारी हुई है। हम जैसा सोचते थे, वैसी पुलिस नहीं होती। पुलिस हमारी मदद के लिए है। अंजली
पुलिस मदद के लिए है आम लोगों की मदद के लिए सरकार जो सुविधाएं दी रही है, उसका दुरुपयोग न करें। अपने अलावा किसी के भी साथ गलत हो रहा है तो इसकी जानकारी पुलिस को देनी चाहिए। प्रिया
करेंगे पुलिस का सहयोग पुलिस अधिकारियों से बात करके बहुत अच्छा लगा और काफी कुछ सीखने को मिला। पुलिस सभी की मददगार है। हमें भी पुलिस का सहयोग करने से पीछे नहीं हटना चाहिए। लक्ष्मी



