सुनील गिरि
जनपद हापुड़ की नवीन मंडी मैं आज भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा मजदूर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत यहां ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे हैं इस दोरान राकेश टिकेत पर जेसीबी पर खड़े होकर करिकार्ताओ ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया इस दोरान राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज कि महापंचायत में किसान मजदूर के हितों को लेकर बातें की जाएगी सरकार ने जो किसानों को एमएसपी का वादा किया था जो अभी सरकार ने पूरा नहीं किया है यह सभी विषय आज यहां इस महासम्मेलन में चर्चा के रहेंगे क्योंकि देश में चाहे वह मजदूर हो किसान हो या दूध बेचने वाला हो या मछुआरा हो सभी को कुछ ना कुछ समस्या जरूर है आज हापुड़ में जो सम्मेलन हो रहा है यह बेल्ट गन्ना किसानों की है ना तो अभी तक गन्ने का रेट बढ़ा है ना ही गाने का भुगतान ही हुआ है देश के नेता 75 साल में भी रिटायर नहीं होते हैं जबकि सेना का जवान महज 4 साल में ही अपने घर वापस आ जाता है यह देश की जनता के साथ अन्याय है सरकार को इन सब पर विचार करना चाहिए और किसानों को एमएसपी व स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को भी लागू करना चाहिए तो वही आजम खान के जेल से बाहर आने के सवाल का जवाब देते उन्होंने कहा वह जेल से बाहर आ गए अच्छी बात है वह अपने घर पर कुछ दिन अभी आराम करें क्योंकि उनकी पार्टी ने भी उनका साथ ठीक से नहीं दिया है आई लव मोहम्मद को लेकर उन्होंने कहा जिस चीज को लेकर विवाद हो रहा है लोगों को ऐसी चीजों से बचना चाहिए मेरा मानना तो यह है कि लोग आई लव भारत लिखो या फिर आई लव मेरा धर्म लिखें रही बात बरेली के मामले की तो वहां पर कुछ लोग तख्ती लेकर सड़कों पर निकले थे यह सब प्लान के तहत हुआ है अब दूसरे वाले भी ऐसा करेंगे तो मेरा सभी से कहना है कि आई लव भारत या इंडिया लिखें या फिर आई लव मेरा धर्म लिखें।

